हल्द्वानी । हरिपुर जमन सिंह ग्राम पंचायत में शनिवार को गेहूं की कटाई के दौरान ढाई लाख रुपए के पुराने नोट मिलने से खलबली मच गई। पॉलीथिन बैग भरे एक हजार के नोट कटे-फटे हुए थे। मामला सोशल साइट्स पर वायरल हुआ तो नोटों को देखने खेत में लोगोंं का जमावड़ा लग गया। बाद में पुलिस ने नोट जब्त कर लिए।
शनिवार सुबह ग्राम पंचायत के चांदनी चौक गरवाल गांव में नंदन सिंह नैनवाल की पत्नी इंदिरा, बेटी नेहा, भाभी जया और मंजू नयाल आदि खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी बीच खेत में पड़े एक पॉलीथिन बैग पर दरांती का वार पड़ा।
पॉलीथिन फटते ही भीतर से एक-एक हजार के नोट दिखे। पुराने नोटों का ढेर देख कुछ देर तो महिलाएं अवाक रह गई। इसके बाद परिजनों को जानकारी दी।
इस बीच सूचना पर पहुंची टीपीनगर पुलिस ने खेत में पड़े नोट बरामद किए। खेत के जिस हिस्से में नोट का बैग मिला, वह सिंचाई गूल के मुहाने पर है। खेत की सिंचाई नहर से की जाती है। इससे संभावना जताई जा रही है कि नोटों से भरा पॉलीथिन बैग पानी में बहकर आया होगा।