उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर गैरसैंण में बड़ी बैठक होने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक होगी। वहीं, इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत पूर्व सचिव एसएस रावत भी शामिल होंगे।
उत्तराखंड में लंबे समय से सख्त भू-कानून लागू करने की मांग की जा रही है। इसके चलते धामी सरकार ने इस मांग को गंभीरता से देखते हुए विशेष बैठक का आयोजन किया है। इस दौरान बैठक में भू-कानून लागू करने के विषय पर विशेष चर्चा की जाएगी। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों और कई सामाजिक संगठनों का मानना है कि प्रदेश में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त और दुरुपयोग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए सख्त भू-कानून जरूरी है।
बता दें कि प्रदेश में हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू करने की मांग हो रही है। बीते कुछ महीने से लोग सड़कों पर उतर कर इसकी मांग कर रहे हैं। इसी बीच भू-कानून को लेकर हो रही इस बैठक को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					