गोंडा: उत्तर प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) की टीम ने शुक्रवार को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एक अवर अभियंता (जेई) एवं सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीओ के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसीओ के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने आज बताया कि जिले के डुमरियाडीह उपखंड पर तैनात अवर अभियंता कपिल देव वर्मा ने थाना क्षेत्र के धनेश्वरपुर गांव निवासी धनीराम से बिजली कनेक्शन के लिए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद धनीराम ने एसीओ टीम से लिखित शिकायत की।
उन्होंने बताया कि देवीपाटन मंडल की एसीओ टीम ने आज डुमरियाडीह विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कपिल देव वर्मा और एसएसओ रघुनंदन सिंह उर्फ विनायक सिंह को सात हजार रुपए रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ स्थानीय थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features