गोकशी रोकने गये पुलिस दल पर कसाइयों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया।इस हमले में चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाही घायल हो गये।गम्भीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज को तत्काल सीएचसी रुदौली ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के बाद मवई, पटरंगा, रुदौली व् खण्डासा सहित चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया।घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी व् सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस ने मौके से 3 क्विंटल गोमांस के साथ दो कसाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना मवई थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव की है।शुक्रवार की देर शाम बाबा बाजार चौकी पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली की मीरमऊ गांव में ईदगाह के पीछे कुछ लोग गाय का वध कर रहें हैं।सूचना पर मौके पर पहुचें चौकी के दो सिपाहियों ने कसाइयों को गाय का वध करते देखा तो इसकी जानकारी चौकी इंचार्ज को दी।चौकी इंचार्ज रमापति सिंह मौके पर पहुंचें और कसाइयों को पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने चौकी इंचार्ज सहित सिपाहियों पर चाकू व बांके से हमला बोल दिया।
जिसमे चौकी इंचार्ज व् दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये।परन्तु पुलिस कर्मियों ने दो कसाइयों को धर दबोचा।और घटना की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी।और थोड़ी ही देर में एसएसपी सुभाष सिंह बघेल सीओ विक्रम सिंह सहित मवई,पटरंगा,रुदौली व् खण्डासा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।पकड़े गये आरोपी जाबिर पुत्र सईद निवासी मवई तथा वारिस पुत्र सईद मोहल्ला नवाब बाजार थाना रुदौली के निवासी बताये गये हैं।प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया की घायल चौकी इंचार्ज रमापति सिंह की तहरीर पर गोवध अधिनियम व जानलेवा हमला के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features