कोरोना की आफत में राहत भरी एक खबर यह है कि इस वायरस का संक्रमण भले बढ़ा हो, लेकिन मौतों का ग्राफ गिर रहा है। मई में कोरोना पॉजिटिव के जहां 78 मामले थे वहीं जून में संक्रमितों की संख्या 245 हो गई। मई में सात मरीजों ने दम तोड़ा था जबकि जून में छह मरीजों की ही मौत हुई।
मई के मुकाबले जून में तीन गुना बढ़ गए कोरोना संक्रमित मरीज
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद जिंदगी की जंग जीतने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल हैं, जबकि दम तोडऩे वाले संक्रमित पहले से ही हार्ट, किडनी या शुगर के मरीज थे। संक्रमित मरीजों की संख्या बढऩे के पीछे पूल टेस्टिंग को वजह माना जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए इसी महीने से पूल टेस्टिंग शुरू की गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में छिपे हुए संक्रमित सामने आने लगे हैं।
ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं और हो गए संक्रमित
बीआरडी व जिला अस्पताल के कर्मचारियों को छोड़ दें तो पिछले नौ दिनों में लगभग 10 ऐसे लोग संक्रमित मिले, जिनकी न तो कोई ट्रैवेल हिस्ट्री थी न ही उनके परिवार का कोई सदस्य संक्रमित है। इसमें दुकानदारों के अलावा आम नागरिक भी शामिल हैं।
माह संक्रमित मौत
अप्रैल 02 00
मई 75 07
जून 239 06
संक्रमण जरूर बढ़ा है, लेकिन मौतों की संख्या काफी कम हुई है। जो भी मरीज आ रहे हैं, उनकी ठीक से देखभाल की जा रही है। ज्यादातर मरीज ठीक होकर गए हैं। – डॉ. गणेश कुमार, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कॉलेज
मरीजों की संख्या बढऩे का कारण पूल टेस्टिंग है। इसके चलते छिपे हुए संक्रमित बाहर आ रहे हैं, जिनका इलाज कर सामुदायिक संक्रमण फैलने से रोका जा रहा है। – डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ
थर्मल स्कैनिंग के बाद होगी अधिकारियों व थानेदार से मुलाकात
पुलिस कार्यालय व थानों में कोविड हेल्प डेस्क हुआ स्थापित
कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पुलिस कार्यालयों व थानों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत फरियाद लेकर आने वालों की पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। तापमान सामान्य होने पर सैनिटाइजर से हाथ धुलने के बाद पुलिस अधिकारी व थानेदार से मुलाकात हो रही है। एसएसपी के निर्देश पर सभी जगह कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीजी जोन कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने का इंतजाम किया जा रहा है। एसएसपी डॉ.सुनील गुप्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मास्क, हैंड ग्लब्स पहनने, हाथ मिलाने से बचने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, बार-बार हाथ धोने, खानपान का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई हैं। पुलिस कार्यालय के साथ ही थानों के मुख्य द्वार पर हैंड सैनेटाइजर उपलब्ध है। गेट पर ही नोटिस बोर्ड लगाया है।