समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने पांडिच थाना क्षेत्र के बच्चे बलराम की अपहरण के बाद हुई हत्या पर दु: ख व्यक्त किया है। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर से अपहृत पांचवीं के छात्र बलराम की हत्या कर दुःख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों की प्रति संवेदना, मृतक बच्चे की आत्मा को शांति के लिए ईश्वर है प्रार्थना की है। साथ ही पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया है। सपा ने सरकार से 50 लाख मुआवजे देने का कातिलों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत ही संवेदनशील है पीड़ित परिवारों की मदद हमेशा करते रहते हैं।
प्रदेश की कानून व्यवस्थाओं पर साधा निशाना
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गोरखपुर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था धवस्त हो गई है। कानपुर में अपहरण के बाद हदयया का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि ठीक उसी प्रकार की घटना गोरखपुर में हो गई।
अस्पतालों में नहीं हो रहा है कोरोना रोगियों का ठीक से इलाज
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है वही गोरखपुर के अस्पतालों में कोरोना बीमारी का इलाज केवल एक अवसाद बनकर रह गया है। न गरम पानी की व्यवस्था है न काढ़ा व भोजन की व्यवस्था ठीक है। अस्पतालों में स्वच्छ सफाई की व्यवस्था बहुत ही खराब है। मरीजों के इलाज में घोर लापरवाही बरती जा रही है।