सोमवार को पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इसमें देवरिया व संत कबीर नगर के एक-एक व गोरखपुर के तीन मरीज थे। पोर्टल पर केवल दो ही मौत अपलोड होने से स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ दो की ही सूचना जारी की है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 638 निगेटिव व 158 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें शहर के 89 व शाहपुर थाना क्षेत्र के सर्वाधिक 36 लोग हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 13039 हो गई है। 162 की मौत हो चुकी है। 9963 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2914 सक्रिय रोगी हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
तुर्कमानपुर निवासी 80 वर्षीय त्रिभुवन लाल श्रीवास्तव व गोला के अलपुरवा निवासी 50 वर्षीय रामसबग बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। इनके अलावा रेलवे अस्पताल में मोहद्दीपुर निवासी 73 वर्षीय इंदू सिंह ने अंतिम सांस ली। बीआरडी में भर्ती देवरिया के मइल निवासी 75 वर्षीय सचित नरायन मिश्रा व संत कबीर नगर के बखिरा निवासी 70 वर्षीय तीरथ प्रसाद वर्मा की मौत हो गई।
संक्रमितों में बीआरडी व दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक-एक शिक्षक व एम्स के कर्मचारी शामिल हैं। बाल सुधार गृह में लगातार दूसरे दिन 15 और किशोर पॉजिटिव मिले हैं। रविवार को 20 किशोर संक्रमित मिले थे। गीडा स्थित एक कंपनी के पांच कर्मी, स्टेट बैंक शाखा अधियारीबाग में तीन व रेलवे अस्पताल के कई कर्मी पॉजिटिव आए हैं। स्वास्थ्य केंद्र भटहट के दो व एसएसपी कंपाउंड के एक कर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
एक परिवार में तीन लोग संक्रमित
बशारतपुर के एक ही परिवार में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। बिछिया, बरगदवा, पादरी बाजार, जटेपुर व हटवा में एक-एक परिवार में दो-दो लाेग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके पूरे परिवार व संपर्क वालों की भी जांच कराई जाएगी।
गोरखपुर कोरोना मीटर : 14 सितंबर 2020
कुल केस/24 घंटे में –13039/158
सक्रिय केस/ 24 घंटे में-2914/158
स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में –9963/306
कुल मौतें/ 24 घंटे में- 162/02
कुल टेस्ट/ 24 घंटे में–114824/3488
आज यहां लगाए जाएंगे कोरोना जांच शिविर
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि निश्शुल्क कोरोना जांच शिविर मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद दो बजे तक एलआइसी कार्यालय तारामंडल, रोटरी स्कूल, रामलीला मैदान बिछिया, नेपाल क्लब, रैन बसेरा हांसूपुर राजघाट चुंगी, प्राथमिक विद्यालय बनकटीचक, अंसार विद्यालय इस्लामचक, माधोपुर काली मंदिर, रामदेई दीवान बाजार, फर्टिलाइजर, प्राइमरी स्कूल नरसिंहपुर, लेखपाल ट्रेनिंग स्कूल जिला कारागार, हरियाली मैरेज हॉल अंधियारीबाग, पशुधन चरगांवा, धर्मशाला बाजार रैनबसेरा, आमना विद्यालय, दीवान दयाराम रामजानकी मंदिर के पास लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फर्टिलाइजर, शुद्ध प्लस गीडा व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक-एक मोबाइल यूनिट लगाई जाएगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features