राजस्थान से उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश से होते हुए ओडिशा तक एक निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। लगातार चल रहीं पुरवा हवाएं पूर्वी उत्तर प्रदेश तक निरंतर नमी पहुंचाने का काम कर रही हैं। उधर, बिहार के पटना-भागलपुर तक मानसून की दस्तक हो चुकी है।
कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबादी
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक यह वायुमंडलीय परिस्थितियां सोमवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ बारिश की वजह बन सकती हैं। मानसूनी बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर 20 जून तक जारी रह सकता है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि बारिश तो सोमवार से शुरू हो सकती है लेकिन उसे मानसूनी बारिश लगातार दो दिन की वर्षा के बाद ही कहा जा सकेगा। ऐसे में 16-17 जून को ही मानसून की दस्तक मानी जाएगी। सोमवार से शुरू होने वाले मौसम की भूमिका रविवार को भी तैयार हुई। पूरे दिन आसमान में बादल डेरा डाले रहे। कुछ स्थानों हल्की बारिश भी हुई।
धूप के कारण बढ़ रहा है हीट इंडेक्स
बादलों और धूप की जोर आजमाइश से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र में हीट इंडेक्स बढ़ा रहा। ऐसे में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी लोगों को 44-45 डिग्री सेल्सियस के तापमान का अहसास हुआ। सुबह से लेकर देर रात तक उमस भरी गर्मी पड़ती रही। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बादलों और पुरवा हवाओं की वजह से ही रविवार को आद्र्रता का प्रतिशत 52 से 86 के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि सोमवार को 10 से 12 मिलीमीटर बारिश का पूर्वानुमान है।