उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से जूझ रहे इलाकों का दौरा किया.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के 22 जिले बाढ़ से बेहाल हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की बोट से पहुंचे.


सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का नाव पर बैठकर निरीक्षण किया. सीएम ने निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को किसी भी कठिनाई का सामना ना करना पड़े.

बाराबंकी, गोंडा के अलावा बहराइच में भी सैलाब का कहर है. ज्यादातर गांवों में लोगों को सरकारी मदद का इंतजार है.

सीएम योगी ने गोरखपुर में बाढ़ से बेहाल लोगों को खाद्य सामग्री बांटी और प्रभावितों को पूरी मदद देने का भरोसा जताया.

बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री देते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. फोटो क्रेडिट- कुमार अभिषेक
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features