पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने एक बार फिर भारत को गीदड़ भभकी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से अपनाये गए किसी भी तरह के आक्रामक रवैये का हम हर संभव जवाब देंगे। टल गया अमेरिकी शट डाउन का खतरा, राष्ट्रपति ट्रम्प ने किए विधेयक पर दस्तखत
टल गया अमेरिकी शट डाउन का खतरा, राष्ट्रपति ट्रम्प ने किए विधेयक पर दस्तखत
बाजवा ने कहा कि 2003 के सीजफायर समझौते का गलत प्रयोग नहीं होना चाहिए। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस(ISPR) के मुताबिक उन्होंने यह बयान खूईरत्ता और रत्ता अरायन सेक्टर में LoC दौरे पर दिया।
ISPR ने बताया कि इस मौके पर जनरल बाजवा ने लोकल कमांडर्स से बात की जिन्होंने भारत के सीजफायर की जानकारी दी थी। सीजफायर में LoC पर आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					