अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म ‘गोल्ड’ का नया गाना “चढ़ गई है” गुरुवार को रिलीज कर दिया गया. गाने में अक्षय कुमार को एक पार्टी में शराब के नशे में धुत होकर नाचते दिखाया गया है. अक्षय ने इस वीडियो को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर किया है और इसे जी-म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो को कुछ ही घंटों में तकरीबन 95 हजार बाद देख लिया गया है.
इससे पहले रिलीज हुए गाने “नैनों ने बांधी” में जहां अक्षय काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे वहीं इस गाने में वह काफी फनी नजर आ रहे हैं. अपनी धोती उठाकर पूरी महफिल के सामने नाचते अक्षय को देख कर मौनी रॉय काफी एंबेरिस होती दिखाई दे रही हैं. गाने के बोल वायु ने लिखे हैं और इसको आवाज दी है विशाल ददलानी और सचिन-जिगर ने. यह गाना एक पार्टी नंबर है जिसके इंटरनेट पर छा जाने की उम्मीद की जा सकती है.