अचानकपुर नंदनगर गांव से गोवंश लेकर गुजर रहे देहात कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी कैलाश नाथ शुक्ल को दबंगों का कहर झेलना पड़ा। गाय को गांव में छोड़कर भागने की आशंका में दबंगों ने उसका सिर मुड़वा कर मुंह पर कालिख पोत दी। वह अपनी सफाई देता रहा लेकिन दबंगों ने एक न सुनी। लाठी-डंडों से पिटाई कर गड्ढे में फेंक दिया। इतने पर भी दबंगों का मन नहीं भरा तो उसे पकड़कर गांव भर में घुमाया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के हस्तक्षेप पर देहात कोतवाली पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
अचानकपुर में दबंगों ने घेरा
एसपी को दी गई तहरीर में कहा है कि 30 अगस्त को शाम करीब पांच बजे वह गाय लेकर अचानकपुर नंदनगर गांव से निकल रहा था। इसी बीच दबंगों ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पता, तब तक दबंग उसकी पिटाई करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने सिर मुड़वा कर मुंह में कालिख पोत व जंजीर में बांधकर अभद्रता की। देहात कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। पीडि़त का इलाज जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features