पणजी। गोवा में सादा उप जेल से भागने का प्रयास कर रहे कैदियों के हंगामे में एक कैदी की मौत हो गई और जेलर सहित 12 अन्य घायल हो गए। करीब 49 कैदियों ने पूरी जेल को बंधक बना लिया था।
हंगामे में मारे गए कैदी विनायक कोरबात्कर को उत्तरी गोवा की कोलावाले जेल से दक्षिणी गोवा में वास्को कस्बे के समीप स्थित सादा उप जेल लाया गया था।
लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी से किए ये 22 सवाल
पिछले वर्ष जुलाई में हत्या का आरोपी बनाए जाने के बाद उसे स्थानांतरित किया गया था। मंगलवार रात 11 बजे हुए हंगामे में धारदार हथियार से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई।
अतिरिक्त महानिरीक्षक जेल सिद्धिविनायक नाइक ने बुधवार को कहा, “मंगलवार रात 49 कैदियों ने पूरी जेल को बंधक बना लिया था। पूरी रात हंगामा किया और तोड़फोड़ मचाई।
युवतियां पहले खुद लड़के से शारीरिक सबंध बनाएंगी, फिर कर देंगी रेप का मुकदमा
जेलर विट्ठल गवास और दो सुरक्षा गार्डों को घायल कर दिया। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
इस घटना में घायल पांच कैदियों को गोवा मेडिकल कॉलेज और चार को चिकालिम कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।