गोवा विधानसभा चुनाव में तिकोना मुकाबले के आसार हैं। तटवर्ती राज्य में सत्ताधारी भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस कांग्रेस और नई पार्टी आम आदमी पार्टी एक दूसरे को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
राज्य में मनोहर परिकर के नेतृत्व में भाजपा ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर 2012 का विधानसभा चुनाव जीता था। चुनाव तिथि की घोषणा के एक दिन बाद 5 जनवरी को एमजीपी ने भाजपा से अलग होने का निर्णय लिया था।
भाजपा ने इस बार 4 फरवरी को होने वाले चुनाव में अकेले उतरने का मन बनाया है। हाल की घोषणा के मुताबिक पार्टी 40 सदस्यीय विधानसभा में 37 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी, जबकि तीन क्रिश्चियन बहुल आबादी वाली सीटों पर वह निर्दलियों को समर्थन देगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने राज्य में 26 सीट जीतने का दावा किया है। राज्य में तीन हिंदूवादी पार्टी एमजीपी, जीएसएम और शिव सेना हैं जो भाजपा का ही वोट काटेंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features