गोवा में विस्फोटकों से भरे गोदाम में भीषण धमाका हुआ। इसमें 14.5 टन बारूद नष्ट हो गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10:30 नाकेरी-बेतुल इलाके में गोदाम में धमाका हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट का प्रभाव इतना तीव्र था कि इससे कई घरों में दरारें आ गईं। काफी दूर तक इसकी आवाज सुनी गई।
फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित
आवाज सुनकर कई ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) ने शुक्रवार को ह्यूजेस प्रिसिजन मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
21 दिन में कंपनी से मांगा गया जवाब
संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक आर. रावत ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 दिन के भीतर जवाब मांगा है। दक्षिण गोवा की कलेक्टर एग्ना क्लीटस ने कहा कि विस्फोट के कारण की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने लोगों को विस्फोट स्थल से दूर रखने के लिए आदेश जारी किया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features