भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रह है। इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में हुई। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज रिकी पोंटिंग को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को लताड़ लगाई। गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे और उन्होंने रिकी को तीखा जवाब देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह अपनी नेशनल टीम पर ध्यान दें और उनके बारे में सोचे। अगर क्या वह रही जिस वजह से गौतम गंभीर का गुस्सा रिकी पोंटिंग पर फूटा?
Ricky Ponting पर क्यों बरसे भारतीय टीम के कोच Gautam Gambhir?
रिकी पोंटिंग ने हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए। आईसीसी रिव्यू पर बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा था कि मैंने पिछले दिनों विराट के बारे में एक आंकड़ा देखा, उसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले पांच सालों में सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक बनाए हैं। यह मुझे ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर यह सही है, यह मेरा मतलब है कि यह चिंता की बात है।
रिकी पोंटिंग के इस कमेंट पर गौतम गंभीर ने हाल ही में हुई प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता नहीं है।
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि सबसे अहम बात यह है कि वह दोनों अभी भी जमकर मेहनत करते हैं, वो अब तक जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ पाना चाहते हैं और यह जरूरी है। ड्रेसिंग रूम में भूख मेरे लिए बहुत जरूरी है। वे मजबूत खिलाड़ी हैं।
BGT के लिए भारतीय टीम इस प्रकार-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features