गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर अचानक तबीयत बिगड़ने से दो बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्टअटैक के कारण मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है। शुक्रवार को सुबह लगभग 4 बजे यात्री गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता (66), निवासी श्रीकृष्णा नगर, हुड्को, सीडको कॉलोनी औरंगाबाद, महाराष्ट्र पैदल मार्ग से धाम रवाना हुए।
वह, गौरीकुंड बड़े गेट से कुछ ही दूर चले थे की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। उनके साथ के लोगों ने अन्य की मदद से पुलिस और आपदा प्रबंधन को सूचना दी। डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण संभवत: हार्टअटैक बताया है। दूसरी तरफ पूर्वाह्न 11 बजे पैदल मार्ग थारू कैंप के समय एक बुजुर्ग यात्री बेहोशी की हालत में मिले।
आधार कार्ड से उनकी पहचान वाराणसी उमामहेश्वर वैंकट अवधानी (61) निवासी 4-346 वैंकटराय नगर नियर एचबी कॉलोनी बिहाइंड कंपा कल्याण, मंडंप, तुकुकु वेस्ट गोदावरी, आंध्र प्रदेश के रूप में की गई। डीडीआरएफ और यात्रा मैनेजमेंट फोर्स ने यात्री को लिनचोली एमआरपी में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features