ग्रीन एनर्जी में बड़े निवेश की तैयारी में है Mahindra Group, पढ़े पूरी खबर
महिंद्रा ग्रुप और कनाडा के पेंशन फंड ओंटारियो टीचर्स ने शनिवार को ऐलान किया कि वे महिंद्रा सस्टन प्राइवेट लिमिटेड में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के जरिए 4,550 करोड़ रुपए निवेश करने जा रहे हैं। इसके जरिए कंपनी के रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को बढ़ाया जाएगा।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, एमएसपीएल की प्रमोटर कंपनी महिंद्रा ग्रुप और ओंटारियो टीचर्स के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है, जिसमें ओंटारियो टीचर्स, एमएसपीएल में 2371 करोड़ रुपये में 30 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इससे मिलने वाली रकम से एमएसपीएल 575 करोड़ रुपये के शेयरहोल्डर लोन को क्लियर करेगा। इसका परिणाम होगा कि महिंद्रा ग्रुप को इस डील के जरिए 1300 करोड़ रुपये की पूंजी प्राप्त होगी।