ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक इनोवा गाड़ी के एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद शव को 15 किमी तक घसीटते हुए ले जाने की घटना कैद है. टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना की तस्वीरें कैद हो गईं.

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें, कि बाइक पर सवार सुखपाल भाटी बीते 3 नवंबर को गंगा नहाकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास जब वह पहुंचा तभी वो सड़क हादसे का शिकार हो गया.
इसके बाद सुखपाल के परिजनों ने सड़क किनारे तलाश शुरू किया. इसी दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि एक लावारिस शव बुलंदशहर में सड़क किनारे बरामद हुआ है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुखपाल भाटी के रूप में उसकी शिनाख्त की.
परिजन हैरान थे कि बादलपुर इलाके में हादसा हुआ तो सुखपाल का शव बुलंदशहर कैसे पहुंच गया. परिजनों ने जब एनएच- 91 पर लगे सीसीटीवी कैमरो को तलाशना शुरू किया तो टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में इनोवा कार में फंसे सुखपाल के शव को देख कर वे चौंक गए.
परिजनों की तहरीर पर दादरी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features