ग्रेस हैरिस ने WPL में 26 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेलकर यूपी वॉरियर्स को दिलाई यादगार जीत

ग्रेस हैरिस (59*) की तूफानी पारी की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने रविवार को महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स को 1 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दी। हैरिस ने सोफी एक्‍लेस्‍टोन (22*) के साथ आठवें विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी करके यूपी वॉरियर्स को यादगार जीत दिलाई और इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी। बता दें कि गुजरात जायंट्स ने डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों में सात चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए और उन्‍हें इस शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच क्‍या-क्‍या रिकॉर्ड्स बने। # यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आखिरी 4 ओवर में 63 रन बनाए। प्रमुख महिला टी20 लीग में किसी टीम द्वारा अंतिम ओवरों में सबसे ज्‍यादा रन के लक्ष्‍य का सफल पीछा करने का यह रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिडनी सिक्‍सर्स के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2022-23 महिला बीबीएल में ब्रिस्‍बेन हीट के खिलाफ 61 रन का पीछा किया था।
टीम विरोधी साल लक्ष्‍य रन बनाए गेंद बची
यूपी वॉरियर्स गुजरात जायंट्स 2023 63 68 1
सिडनी सिक्‍सर्स ब्रिस्‍बेन हीट 2022 61 61 3
वेस्‍टर्न स्‍टॉर्म सरे स्‍टार्स 2016 56 59 2
मेलबर्न स्‍टार्स एडिलेड स्‍ट्राइकर्स 2021 49 54 3
सिडनी सिक्‍सर्स पर्थ स्‍कॉर्चर्स 2022 49 52 0
महिला टी20 लीग इतिहास में यूपी वॉरियर्स से पहले किसी टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 50 से ज्‍यादा रन का सफल पीछा नहीं किया है। वॉरियर्स ने अंतिम तीन ओवरों में 53 रन का पीछा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्‍टर्न स्‍टॉर्म के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2016 में महिला क्रिकेट सुपर लीग में सरे स्‍टार्स के खिलाफ 43 रन का पीछा किया था। # यूपी वॉरियर्स ने अंतिम ओवर में 19 रन का सफल पीछा किया, जो कि महिला टी20 लीग मैच में दूसरा सबसे सफल रन चेज रहा। यह रिकॉर्ड मेलबर्न स्‍टार्स के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने महिला बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 23 रन का पीछा किया था। ग्रेस हैरिस और सोफी एक्‍लेस्‍टोन के बीच आठवें विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी हुई, जो कि महिला टी20 लीग मैच में सर्वश्रेष्‍ठ है। इससे पहले यह रिकॉर्ड थिया ब्रूक्‍स और पेज स्‍कोफील्‍ड के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2016 में डब्‍ल्‍यूएसएल में लफबोरफ के लिए खेलते हुए लंकाशायर थंडर के खिलाफ 69 रन की साझेदारी की थी। # यूपी वॉरियर्स ने छठा विकेट गंवाने के बाद 87 रन बनाए, जो कि महिला टी20 लीग में सफल रन चेज में टीम द्वारा बनाए सर्वश्रेष्‍ठ रन हैं। वॉरियर्स के छठा विकेट गंवाने के बाद 87 रन पारी में दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। इस मामले में शीर्ष पर एडिलेड स्‍ट्राइकर्स काबिज है, जिन्‍होंने 2017-18 महिला बीबीएल में सिडनी सिक्‍सर्स के खिलाफ 98 रन बनाए थे।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com