दो दिन के इवेंट में क्या होगा खास
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union IT minister Ashwini Vaishnaw) इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उद्घाटन समारोह में बोलेंगे।
पहले दिन, एआई एप्लीकेशन और गवर्नेंस के पहलुओं पर चर्चा करने के लिए सत्र आयोजित किए जाएंगे, जबकि दूसरे दिन प्रतिभाओं को विकसित करने और एआई इनोवेशन को बढ़ाने को लेकर सत्र होंगे।
ग्लोबल इंडियाएआई समिट 2024 (Global IndiaAI Summit 2024) में एआई मार्केटप्लेस, इंडियाएआई इनोवेशन सेंटर, डेटा और एआई लैब्स को प्रदर्शित किया जाएगा। यह इवेंट भारत में एआई एजुकेशन और इनोवेशन को लेकर खास होगा।
नई दिल्ली में आयोजित हो रहा इवेंट
इस इवेंट को लेकर इंडियाएआई के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी आधिकारिक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इंडियाएआई समिट नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। इंडियाएआई ने इस इवेंट को लेकर डे 1 का शेड्यूल भी जारी किया है।
पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी इवेंट के पहले दिन अलग-अलग सेक्टर में एआई के भविष्य को लेकर लीडिंग एक्सपर्ट चर्चा करते नजर आने वाले हैं।
इवेंट के पहले दिन जीपीएआई कार्यकारी परिषद और मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठकों के साथ-साथ भारत की एआई क्षमताओं, बुनियादी ढांचे और शासन पर दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
एआई से जुड़ी चुनौतियों और मुद्दों पर होगी चर्चा
एआई से जुड़े इस इवेंट को लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय का कहना है कि इस समिट के साथ विज्ञान, उद्योग, नागरिक समाज, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और शिक्षा जगत के अंतरराष्ट्रीय एआई एक्सपर्ट को प्रमुख एआई मुद्दों और चुनौतियों पर विचार साझा करने के लिए एक मंच मिलेगा।
यह इवेंट एआई की जिम्मेदार उन्नति, वैश्विक एआई हितधारकों के बीच सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के प्रयासों और कार्यों को लेकर खास होगा।
ग्लोबल इंडियाएआई समिट 2024 का उद्देश्य
ग्लोबल इंडियाएआई समिट 2024 के जरिए भारत खुद को एआई इनोवेशन में वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने की आकांक्षा रखता है। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एआई लाभ सभी के लिए सुलभ हों और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान दें।