ग्वालियर में एक युवक की लाश मिली है। युवक का शव पत्थरों से कुचला हुआ है और संदेह जताया जा रहा है कि युवक की हत्या पत्थरों से कुचलकर की गई है। मृतक युवक का नाम सन्नी कुशवाह था और वह पिछले दो दिनों से लापता था। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया और आरोपी अधजली लाश को छोड़कर फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या का यह मामला बहोड़पुर थाना इलाके का है।