घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 0.05 फीसद या 28 रुपये की गिरावट के साथ 53,689 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने की वायदा कीमत मंगलवार सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर 12 रुपये की गिरावट के साथ 53,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोमवार को सोने का घरेलू हाजिर भाव 54,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चार सितंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत मंगलवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर 55 रुपये की गिरावट के साथ 65,693 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत की बात करें, तो यह इस समय एमसीएक्स पर 1.16 फीसद या 106 रुपये की गिरावट के साथ 67,357 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
वैश्विक स्तर पर सोने का भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार दोपहर कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.21 फीसद या 4.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1,990.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.12 फीसद या 2.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,974.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव
वैश्विक स्तर पर चांदी की वायदा कीमतों की बात करें, तो कॉमेक्स पर मंगलवार दोपहर चांदी की वायदा कीमत 0.22 फीसद या 0.05 डॉलर की बढ़त के साथ 24.47 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 24.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बना हुआ था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features