1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजों के दाम में कटौती हुई है, तो कई चीजों के दाम बढ़े भी हैं. लेकिन मिडिल क्लास को एक और झटका लगा है, GST लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. अब लोगों को LPG सिलेंडर लेने के लिए 32 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. दरअसल, ये दाम जीएसटी लागू होने और सब्सिडी में कटौती से बढ़ेंगे.
#Video: अकेले में चल रहा था प्राइवेट काम, नहीं दे रही थी छूने, और तभी वहां पहुंचे लड़के, फिर…!
अंग्रेजी अखबार इकॉनिमिक टाइम्स के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने से पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, लेकिन कुछ राज्यों में इस पर 2-4 प्रतिशत का वैट लगता था. लेकिन अब क्योंकि LPG को 5% के स्लैब में रखा गया है, तो इसकी कीमत में 12-15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है.
दो लड़कों के साथ रोमासं करना आसान नहीं है! में भी रोने लग जाती थी- बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या सिंह
इसके अलावा जून से ही एलपीजी की सब्सिडी में भी कुछ कटौती की गई है. उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपये तक की सब्सिडी आती थी, तो अब उसे मात्र 107 रुपये ही सब्सिडी के रुप में मिलेंगे. इसका मतलब जीएसटी और सब्सिडी के कारण आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर 30-32 रुपये का असर पड़ रहा है.
अभी-अभी: ‘बेशर्म’ सनी लियोन ने छोड़ा नहीं है ‘सेक्स बिज़नस’, वाइरल हुआ नया और अब-तक का सबसे हॉट MMS…देखें Video
हालांकि, जीएसटी के आने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती हुई है. इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5% तक का टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 18% स्लैब में रखा गया है जिसके कारण दाम घटे हैं.