घर की फालतू चीज़ें आपके ऐसे भी काम आ सकती हैं, एक बार ट्राई जरूर क

घर की फालतू चीज़ें आपके ऐसे भी काम आ सकती हैं, एक बार ट्राई जरूर क

New Delhi: आपने कभी सोचा है कि घर के किसी कोने में पड़ा फालतू सामान आपके किस काम आ सकता है। कोई पुरानी Tennis-ball आपके घर का Ring या Key Stand बन सकता है और टूटी-फूटी नाव आपका बिस्तर बन सकता है।घर की फालतू चीज़ें आपके ऐसे भी काम आ सकती हैं, एक बार ट्राई जरूर क खैर i am shure आपने ऐसा नही सोचा होगा, वैसे ये आम दिमाग की उपज नही है। ये सब चीजे खुराफाती लोगों की सोच हो सकती है। आइए हम आपको दिखाते हैं घर की फर्जी और बेकार पड़ी चीज़ों का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।1. इसे देखने के बाद आप कह सकते है शराब से अच्छी बोतल है।

2. पिन का इससे अच्छा इस्तेमाल हो नही सकता है।

3. जब बॉल मुंह खोल दे, तो ऐसे करे मुंह बंद।

4. सैंडविच को रखने के लिए सीडी कवर से बेहतर क्या होगा।5. जब बच्चे बड़े हो जाए, तब पालने का कुछ ऐसा इस्तेमाल करें।6. आपने कभी ऐसा बुक स्टैंड देखा है कभी।7. इसे कहते है LEGO का सदुपयोग।

8. घर में जब डाइनिंग टेबल न हो, बस कार हो ।9. वाइन गिलास के लिए इससे बेहतर स्टैंड हो नही सकता है।

10. वैक्यूम क्लीनर में मोजा चढ़ाएं और अपनी छोटी से छोटी चीज़ को खोज लें। 11. टूटी-फूटी नाव आपका बिस्तर बना सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com