खाना खाने के बाद सबका मीठा खाने का मन करता है। अगर आप मीठा खाने के शौकीन तो घर पर बनाएं नारियल के लड्डू।अगर चाय पीने के बाद आपको होती है खतनाक एसिडिटी, तो जल्द ही ये टिप्स अपनाएं…
सामग्री-
- कद्दूकस हुआ नारियल 2 कप,
- मावा 1 कप,
- चीनी 1 कप,
- 3 कप दूध,
- आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर,
- आधा कप कटे सूखे मेवे।
विधि-
- एक बाउल में चीनी की चाशनी बनाकर अलग रखें।
- मावे को कढ़ाई में हल्का गुलाबी होने तक भूनें।
- गैस बंद कर मावे को हल्का ठंडा होने दें।
- इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल (कोटिंग के लिए थोड़ा पाउडर बचा लें), चाशनी, सूखे मेवे व इलायची पाउडर को मिला लें।
- थोड़े-थोड़े मिश्रण को हथेली पर लेकर लड्डू बनाएं।
- एक अलग प्लेट में नारियल पाउडर लेकर लड्डुओं की कोटिंग करें।