कितने लोगों के लिए : 2
ये भी पढ़े: घर पर झटपट तैयार करें हेल्दी और टेस्टी ब्रेड पुडिंग, जानिए रेसिपीसामग्री :
चॉकलेट-एक कप पिघला हुआ,
क्रीम-डेढ़ कप,
मिल्क पाउडर-1/2 कप,
पिसी चीनी-एक कप,
चॉकलेट एसेंस-थोड़ा सा।
विधि :
सभी चीजों को मिलाकर मिक्सी में चला लें। एअरटाइट डिब्बे में बंद करके जमा लें। जम जाए तो ऊपर से चॉकलेट के टुकड़े डालें।
ध्यान रहे चॉकलेट पिघलाने के लिए गर्म पानी के बरतन में दूसरा बरतन रखें और अंदर वाले बरतन में चॉकलेट रखकर पिघलाएं।
ये भी पढ़े: इस वीकेंड पर घर में बनाये हेल्दी और टेस्टी गाजर का हलवा