नई दिल्ली: सॉफ्ट ड्रिंक की बात आते ही लोगों का पहला ध्यान कोल्ड ड्रिंक की तरफ जाता है. ये पीने में तो सभी को अच्छी लगती है लेकिन जरुरी नहीं कि वो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हो. कोल्ड ड्रिंक में पाए जाने वाले तत्व हमारी हड्डियों को कमजोर बना देते है.जो कि हमारे शरीर के लिए सही नहीं है. तो इस अनहैजेनिक कोल्ड ड्रिंक का सेवन करना करें बंद और घर बैठे बनाने हेल्दी अनार जिन कॉकटेल ड्रिंक. यह स्वाद के साथ सेहत का भी रखता है और इसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है.

सामग्री
बर्फ
जिन
अनार का जूस
सोडा
अनार के फ्रैश दाने
लेमन स्लाइस
पुदीने के पत्ते
विधि
सबसे पहले बर्फ को कॉकटेल शेकर में डालें. इसके बाद इसमें जिन और अनार का जूस डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें.
इसके बाद गिलास में बर्फ डालकर पहले से मिक्स करके रखा हुआ मिश्रण को डाल दें.
इसके बाद इसमें सोडा डाल कर मिक्स कर दें. आपकी हेल्दी कॉकटेल ड्रिंक तैयार है.
अब इस कॉकटेल को गार्निश करने के लिए अनार के दाने, नींबू का स्लाइस और पुदीना डाल दें.
अनार जिन कॉकटेल बनकर तैयार है इसे अब आप गिलास में निकाल कर सर्व कर सकते है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features