आपने कई ऐसी कहानी सुनी होंगी कि जब घर में लोग अकेले थे तो कोई जंगली जानवर आ गया या फिर किसी गाँव में शेर आ गया. बचपन में भी बच्चों को यह कहकर डरते हैं कि रात हो गयी घर जाओ नहीं तो शेर आ जाएगा. अब सोचिये अगर ऐसा सच में हो जाए तो ? आप सो रहे हों और आपके घर में अचानक एक तेंदुआ घुस जाए ?
दरअसल छत्तीसगढ़ के एक गाँव में तेंदुओं की तादात काफी ज्यादा हो गयी है जिसकी वजह से आए दिन ग्रामीणों पर हमले हो रहे हैं. आपको बता दें हाल ही में एक गाँव में महिला अपने घर में अकिली सो रही थी कि तभी खिड़की से एक तेंदुआ उसके घर में घुस गया. पहले तो महिला को शक हुआ कि बिल्ली है लेकिन जैसे ही उसने लाइट जलाई तो उसके सामने एक तेंदुआ खड़ा था.
तेंदुए ने जब महिला को देखा तो उसने तुरंत ही महिला पर हमला किया और उसको घायल करके जंगल ले जाने लगा. आपको बता दें महिला को लेजाते तेंदुए को कई लोगों ने देखा था लेकिन कोई कुछ नहीं कर सका. अगले दिन महिला के अवशेष और उसके कपड़े जंगल के रास्ते में मिले थे.