जब भी हम किसी काम की शुरुआत करते है तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा करते है यही नहीं बल्कि ऐसा कहा गया है कि सारे देवता खुद भी भगवान श्री गणेश का नाम लेने के बाद ही अपने कामों की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना गया है जिस घर में हर रोज भगवान गणेश की पूजा होती है उस घर में कभी भी कोई समस्या नहीं आती है. उस घर में हमेशा सुख, सृमद्धि, और खुशहाली बनी रहती है.
ज्योतिष में भी भगवान गणेश की मूर्ति को घर में रखना शुभ माना जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे भगवान गणेश जी जुड़ी कुछ खास बातें. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में भगवान गणेश जी की पूजा होती है उस घर में कभी भी वास्तुदोष नहीं होता है.
ज्योतिष्यशात्र के मुताबिक़ घर में मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की मूर्ति लगाने से घर में हमेशा तरक्की रहती है. ऐसे घरों के सदस्य को हमेशा हर काम में तरक्की मिलती है. इसके अलावा घर के मेन दरवाजे पर आम, पीपल और नीम से बनी गणेश जी की मूर्ति लगाते है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है जो घर को खुशहाल बनाती है.
अगर आप घर के दरवाजे की चौखट पर सिंदूर से रिद्धि-सिद्धि का नाम लिखते है तो ऐसा करने से घर में शुभ मंगल का प्रवेश होता है बिगड़ा काम बनने लगता है साथ ही तरक्की के नए रास्ते खुलते है. घर में हमेशा भगवान गणेश की मूर्ति को बैठी अवस्था में रखने को शुभ माना जाता है इसलिए हर घर में गणेश जी प्रतिमा जरूर होना चाहिए.