पिछले एपिसोड की भांति आज भी ‘बिग बॉस 14’ में जबरदस्त धमाल होने वाला है। आज भी सलमान खान घरवालों को एक के पश्चात् एक झटके देने वाले हैं। जहां एक ओर आज विकास गुप्ता ‘बिग बॉस 14’ के हाउस से बाहर निकल जाएंगे तो वहीं आज कोई घर के भीतर धमाकेदार एंट्री मारने वाला है। यहां हम चर्चा कर रहे हैं राहुल वैद्य की… जो कि आने वाले एपिसोड में ‘बिग बॉस 14’ के हाउस में जाने वाले हैं।
वही ‘बिग बॉस 14’ के हाउस में कदम रखने से पूर्व राहुल वैद्य सलमान खान के क्रोध का शिकार बनने वाले हैं। इस बात का सबूत ‘बिग बॉस 14’ का प्रोमो है। कुछ वक़्त पूर्व ही ‘बिग बॉस 14’ के निर्माता ने शो का एक प्रोमो साझा किया है जिसमें सलमान खान, राहुल वैद्य को कटघरे में खड़ा करके एक के बाद एक तीखे प्रश्न पूछ रहे हैं। वहीं घबराए राहुल वैद्य सलमान खान के प्रश्नों से स्वयं को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 14’ के प्रोमो में सलमान खान राहुल वैद्य से कह रहे हैं कि जिन फैंस ने आपको वोट करके बचाया था आपने उन लोगों का विश्वास तोड़ दिया है। अब क्या ये लोग आप पर फिर से भरोसा कर पाएंगे?
वही इसके उत्तर में राहुल वैद्य ने कहा कि प्रशंसक भी जानते हैं कि मैं अपने परिवार से कितना प्यार करता हूं। मैं सिर्फ एक बार अपने परिवार से मिलना चाहता था। ऐसे में सलमान खान कहते हैं कि क्या आप ये बोलना चाह कर रहे हैं कि सिर्फ आपको ही अपने माता पिता से प्यार है। शेष लोग जो घर के भीतर हैं उनको परिवार से कोई मतलब नहीं है। ये बात सिद्ध हो चुकी है कि आप एक कमजोर प्लेयर हैं। घर में रह रहे लोग आपकी भांति शो छोड़कर नहीं भागे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features