लखनऊ , 7 अक्टूबर । काकोरी में झाडफ़ूंक के बहाने एक बाबा ने महिला से की छेडख़ानी। महिला ने जब बाबा की इस हरकत का कवरोध किया तो आरोपी ने महिला से जबरदस्ती की और उसके कपड़े फाड़ दिये। किसी तरह महिला अपनी जान बचाकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार में गया निवासी एक महिला काकोरी के एक गांव में अकेले किराये के एक मकान में रहती है। बताया जाता है कि महिला की पहचान कुछ समय पहले बहराइच के नानपारा निवासी बाबा जहरी खान से हुई। चंद रोज से महिला की तबियत खराब चल रही थी। उसने डॉक्टर को दिखाने के साथ ही जहीर से भी सम्पर्क किया। बाबा ने महिला को झाडफ़ूंक करके पानी दिया। इसके बाद बाबा ने महिला को बताया कि उसके मकान का शुद्धिकरण करना पड़ेगा। महिला भी बाबा की बातों में आ गयी। बुधवार को आरोपी बाबा बहराइच से लखनऊ पहुंचा। उसने महिला को फोन कर चारबाग बुलाया। महिला बाबा को लेकर के लिए चारबाग पहुंची और फिर उसको लेकर अपने घर आ गयी। खाना खाने के बाद बाबा ने कमरे में चारो ओर कीलें ठोंक दीं। फिर जेब से सुरमा निकाला और महिला को आंखों में लगाने के लिए दिया। महिला का आरोप है कि बाबा जहीर के दिये गये सुरमा को लगाते ही वह बेहोश हो गयी। इसके बाद बाबा ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला को कुछ होश आया तो उसने विरोध किया। महिला ने बाहर भागने की कोशिश की तो आरोपी बाबा ने उसके कपड़े फाड़ दिये और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह सुबह होने पर पीडि़त महिला अपनी जान बचाकर घर से भागी और सीधे पुलिस के पास पहुंच गयी। उधर आरोपी बाबा भी महिला के घर से भाग खड़ा हुआ। महिला की शिकायत पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features