यूपी में योगी सरकार आने के बाद भी अपराध में किसी तरह की रोक नहीं लगी है। यहां पर अपराधी बेखौफ़ किसी भी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ऐसा ही एक घटना शुक्रवार को यूपी के बरेली ज़िले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई। यहां के जागीर गांव में दो बहनों को कुछ अज्ञात बदमाशों ने ज़िंदा जला दिया जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं।
बीती रात को बदमाश तकरीबन 2 से 3 बजे घर में घुस और दोनों लड़कियां जो कि सो रही थी। उऩपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से फरार हो गए। आग में जल रही दोनों बहनों ने शोर मचाया। वहां पहुंचकर परिवारवालों ने जैसे-तैसे आग बुझाई लेकिन वे दोनों बुरी तरह झुलस चुकी थी। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया।
फिर PAK ने तोड़ा सीजफायर, सेना कैंप पर भी आतंकी हमला, हुई मौत
अस्पताल में दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है। बड़ी बहन गुलशन 18 वर्षीय है, जो कि गंभीर रूप से झुलस चुकी है। जिसकी हालात नाजुक बताई जा रही है. वहीं दूसरी 17 वर्षीय फिजा खान लगभग 40 परसेंट जल गई है। दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features