ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेनेडा टेस्ट के चौथे दिन ही 133 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी एक बार फिर अपने नाम कर ली। साल 1995 से लगातार कंगारू टीम इस ट्रॉफी को जीतते हुए आ रही हैं और इस बार भी ऐसा ही हुआ।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी दोपहर के सत्र में ही 143 रनों पर सिमट गई और मुकाबला एकतरफा बन गया। यानी कि वो जीत से 133 रन दूर रह गए।
विंडीज टीम का कोई भी बल्लेबाज कंगारू टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और 277 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम ने पहले 13 ओवर में ही 4 विकेट खो दिए थे। सबसे ज्यादा रन (34) कप्तान रोस्टन चेज ने बनाए। इस मैच में मिली जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा भी कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से वेस्टइंडीज को रौंदा
दरअसल, दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। कंगारू टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स कैरी ने 63 रन और ब्यू वेबस्टर ने 60 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट लिए थे।
इसके जवाब में विंडीज टीम ने पहली पारी में 253 रन बनाए और कंगारू टीम को पहली पारी के हिसाब से 33 रन की लीड मिली। कंगारू टीम के लिए पहली पारी में नाथन लियोन ने 3, जबकि कमिंस और हेजलवुड को 2-2 विरेट मिले।
दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ रहे टॉप स्कोरर
कंगारू टीम की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। पहली पारी में 63 रन बनाने वाल एलेक्स कैरी दूसरी पारी में30 रन बना सके। दोनों पारियों को मिलाकर 93 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 243 रन बनाए।
विंडीज के लिए दूसरी पारी में शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए,जबकि जायडेन और अल्जारी जोसेउ ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला।
दूसरी पारी में विंडीज टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप
विंडीज की टीम दूसरी पारी में जब बैटिंग करने आई तो टीम की शुरुआत कराब रही। जॉन खाता खोले बिना ही 2 गेंद का सामना करते हुए आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट गिरना शुरू हो गए। टीम ने 13 ओवर तक अपने 4 विकेट खो दिए थे।
कप्तान रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। कंगारू टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने करियर के 100वें टेस्ट से पहले अब उनके खाते में 395 टेस्ट विकेट हो गए हैं।
वहीं, नाथन लायन ने अपनी ही गेंद पर शानदार रिटर्न कैच लेकर मैच को समाप्त किया और अब वे 563 विकेट के साथ ग्लेन मैकग्रा से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं-जो ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। दूसरी में नाथन ने भी 3 विकेट लिए।