गणेशजी की पूजा किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले की जाती है क्योकि इन्हे प्रथम पूज्य देव की उपाधि प्राप्त है. ऐसा माना जाता है की बिना गणेशजी की पूजा के कोई भी पूजा पूर्ण नहीं हो पाती हैं. हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अगर किसी व्यक्ति के ऊपर गणेशजी की कृपा हो जाये तो उसकी कुंडली से सभी दोष दूर हो सकते हैं और साथ ही कार्यों में आ रही बाधाएं भी खत्म हो सकती है. आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जिनको करने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और गणेशजी की कृपा से सभी काम सफल हो जाएंगे.
1- शास्त्रों में शमी के पत्ते को बहुत शुभ माना गया है ऐसा माना जाता है की शमी के पत्ते शिवजी के साथ-साथ गणेशजी को भी चढ़ाये जाते है, गणेशजी को शमी के पत्ते चढाने से धन से जुडी सभी बाधाएं दूर हो जाती है.
2- अगर आप अपने घर में सुख और समृद्धि के साथ साथ धन की कमी को दूर करना चाहते है तो गणेशजी की पूजा में हल्दी चढ़ाये. और फिर पूजा क्र बाद इस हल्दी की गाँठ को अपने घर की तिजोरी में रख दे.
3- गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए उनको गीले चावल चढ़ाये, इस बात का ध्यान रखे की चावल खंडित नहीं होने चाहिए.
4- गणेशजी को सिंदूर का तिलक लगाए और फिर इसी सिंदूर को अपने माथे पर तिलक के रूप में लगाए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features