नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और देखते ही देखते साल का आखिरी माह भी आ जाएगा। दिसंबर, जिसे पार्टी का समय भी कहा जाता है। क्रिसमम सेलिबेशन और फिर न्यू ईयर, इसी वजह से इस माह में सबसे अधिक लोग गोवा जाते हैं। अगर आप भी गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं और इस ट्रिप को लेकर ओवर एक्साइटेड हैं तो वहां पर ये गलतियां न करें। अक्सर पुरुष वहां जाकर कुछ गलतियां कर बैठते है, जिसे सोचकर उन्हें बाद में शर्मिंदगी महसूस होती है।
अक्सर ब्वॉयज बीच पर धूम रही सेमी न्यूड महिलाओं की फोटो खींचते रहते हैं या अपने सनग्लासेज के पीछे से उन्हें धूरते नजर आते हैं। उनको लगता है ऐसा करते हुए उन्हें कोई नहीं देख रहा।
अक्सर लड़के बीच पर अकेली घूमती हुई लड़कियों को फ्रेंडशिप प्रपोजल देते नजर आते हैं। क्या आप जानते हैं ये सब ऐसी जगहों पर सुनना बेहद अजीब लगता है।
कपल्स अक्सर बीच पर टाइटैनिक पोज देने लगते हैं। लेकिन वो जमाना अब गया।
अक्सर लोग ऐसी जगहों पर ड्रिंक करके ड्राइव करने लगते हैं या फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैँ कि उन्हें नहीं मालूम वे कहां हैं। ध्यान रहे आप वहां एंजॉय करने गए हैं ना कि बाकियों का मजा किरकिरा करने।
आपकी नई-नई शादी हुई है। फिर भी आप अपना ब्राइडल मेकअप और ज्वैलरी पहनकर बीच पर ना जाएं। क्या आपको लगता है आपका स्विमसूट और बैंगल्स के साथ कोई मेल होगा।