यूनाइटिड किंगडम को दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में गिना जाता है. पर क्या आपको पता है की ये देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता के गांवों के लिए भी मशहूर है. अगर आप छुट्टियों में इग्लैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार यहां के गावों में घूमने ज़रूर जाएँ. यहाँ जाकर आप यहाँ के खूबसूरत नज़ारों में खो जायेगे. आज हम आपको इंग्लैंड के कुछ खूबसूरत गांव के बारे में बताने जा रहे हैं.
इंग्लैंड में बसा Helmsley, Yorkshire इतना खूबसूरत है की इसकी खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां के सुन्दर हरे भरे पेड-पौधे किसी का भी मन मोह लेते हैं.
Alfriston, East Sussex गांव कुकमेरे नदी की घाटी के किनारे बसा हुआ है, जो की बहुत ही खूबसूरत है, यहाँ के लोगों के जीने का तरीका बाकि लोगों से बहुत अलग है.
Haworth, Yorkshire गावों में सर्दियों के मौसम में घूमने का मजा कुछ अलग ही है. विंटर सीजन में ये जगह बहुत खूबसूरत हो जाती है.
इंग्लैंड में मौजूद Lustleigh, Devon गावों के खूबसूरत नज़ारे इतने शानदार है. की यहाँ जाने के बाद आपका मन यहाँ से लौटने का नहीं करेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features