आज कल हर दुकान पे गुप्त कैमरा मोजूद होता है , जिससे चोरी जैसी हरकतों पे काफी हद तक रोक लगायी जाती है । कहते है वो चोर ही क्या जो लोगो के हाथ आजाये और जो चोरी ही क्या जो पकड़ी जाये, पर ये उस वक्त लागु होता था जब देश आधुनिक नहीं था ।
आज कल इन गुप्त कैमरों से चोर आसानी से पकड़ में आ जाते है ।
गुप्त कैमरों ने ऐसी ही एक घटना को कैमरा में कैद करलिया है । ये घटना ब्राज़ील की है जिसमे दो महिला ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है । इन दो महिलाओ ने देखिये ये सामान कहापे छिपा रखा है । इन दोनों के पकडे जाने पे दुकानदार ने इसका विडियो बना लिया ।
डेली मेल के रिपोर्ट के अनुसार इन कन्याओ ने अपने अंडरवेअर में स्नैक्स और घर का सामान छुपा रखे थे ।
देखे विडियो:
https://youtu.be/nh14jIkT4o8