दुनिया में आपको कई ऐसे नजारे दिखने को मिल जाएंगे जिन पर आपकी आंखें यकीन नहीं कर पाएंगी। इनमें से ही एक है गोल्डन रॉक। इस पत्थर को देखने पर ऐसा लगाता हैं कि यह हवा में ही लटका हुआ है।
कितनी ही तेज आंधी और तूफान आए ये पत्थर अपनी जगह पर कायम है। यह अब बुद्धिस्ट का एक प्रमुख तीर्थ व पवित्र स्थल बन गया है।
यह गोल्डन रॉक म्यांमार में स्थित है।
यहां पर एक बेहद ही बड़ा पत्थर 25 फीट ऊंचाई पर एक अन्य पत्थर पर अटका हुआ है। एक बार देखने पर आपको लगेगा कि यह पत्थ्यर मानों हवा में झूल रहा हो और कोई भी हवा का तेज झांका इसे आसानी से नीचे की ओर गिर देगा, लेकिन यहां पर आए बड़े तूफान भी इस पत्थर को हिला नहीं पाएं हैं। इस पत्थर को गोल्डन रॉक के नाम से जाना जाता है।