मिस्र की एक मस्जिद पर हुए बड़े हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, यहां करीब 235 लोगों की मौत हो गई है और 109 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। बम और ओपन फायरिंग ने ऐसा मौत का मंजर तैयार किया है कि दुनिया भर में आतंक की दशहत फैल गई है।
ये हमला मिस्र के उत्तर अशांत सिनाई क्षेत्र में जुम्मे की नमाज के दौरान हुआ जब अल आरिश शहर स्थित अल रावदा मस्जिद पर बम और बंदूकों से हमला किया। आतंकियों द्वारा फेंका गया बम नमाज पढ़ रहे लोगों के नजदीक फट गया। इसके बाद बंदूकधारियों ने मस्जिद से बाहर भागने की कोशिश कर रहे लोगों पर धुआंधार फायरिंग की, जिससे मस्जिद में अफरा-तफरी मच गई।
इस खूनी खेल को देख कर हिल जाने वाले चश्मदीदों ने उस खौफनाक पल को बयां करने की कोशिश की है…