लखनऊ। कैण्ट इलाके में रहने वाले एक होमगार्ड ने कुछ साल पहले एक सर्राफ को 22 किलो चांदी बेचीं थी। सर्राफ ने उसको कुछ रुपया दिये थे जबकि कुछ रकम बकाया थी। आज होमगार्ड सर्राफ के घर रुपया लेने पहुँचा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिये है।
कैण्ट के विजयनगर निवासी होमगार्ड ब्रीजेश ने मई 2015 में बाजारखाला के पुराना हैदरगंज निवासी सर्राफ अमित सोनी के हाथ 22 किलो चंदी बेचीं थी। सर्राफ ने उस वक़्त कुछ रुपया भी होमगार्ड को दिए थे जबकि बकाया रकम बाद में देनी की बात तय हुई थी। गुरुवार को होमगार्ड सर्राफ के घर रकम लेने पहुँच गया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इस बीच सूचना पुलिस को मिल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसएससी का कहना है कि पहले भी दोनों के बीच विवाद हो चूका है और तब मामला कैंट पुलिस तक गया था और दोनों के बीच समझोता हो गया था। चंदी के बारे में होमगार्ड का कहना है की उसने लोन पर चांदी खरीदी थी और उसके कागजात भी उसके पास हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features