अमेरिका को ओहियो में एक महिला को रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया है। ब्रिटनी कार्टर नाम की इस महिला ने चाकू की नोंक पर एक टैक्सी ड्राइवर के साथ रेप किया था। इतना ही नहीं, इसके बाद महिला ने ब्वॉयफ्रेंड की मदद से ड्राइवर से 32 डॉलर (करीब 2 हजार रुपए) भी लूट लिए।
– पुलिस के मुताबिक, कार्टर ने ट्रिनिटी एक्सप्रेस कैब सर्विस से 28 जनवरी की सुबह एक टैक्सी बुलाई थी।
– कार्टर और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने फिंडले में टाउनप्लेस होटल से यह टैक्सी बुक की थी। इसी दौरान दोनों ने बीच रास्ते में टैक्सी रुकवाई।
– इसके बाद कार्टर के ब्वॉयफ्रेंड कॉरी जैक्शन ने ड्राइवर की गर्दन पर चाकू रख दिया और कार्टर ने उसका रेप किया।– इस बारे में डिटेक्टिव रॉबर्ट रिंग का कहना है कि ड्राइवर का रेप सिर्फ उससे पैसे लूटने के इरादे से किया गया। रेप के दौरान कार्टर ने ड्राइवर का सिर्फ ध्यान बंटाने की कोशिश की।
– कार्टर और उसके ब्वॉयफ्रेंड जैक्सन का यह भी सोचना था कि रेप के बाद शायद ड्राइवर पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज नहीं करवाएगा, लेकिन ड्राइवर घटना के तुरंत बाद पुलिस थाने पहुंच गया।– पुलिस ने दो दिन बाद ही होटल से मिली कार्टर और जैक्सन की डीटेल के बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को दोनों के कोर्ट में पेश किया गया।
– ड्राइवर ने बताया कि कार्टर और जैक्सन के साथ एक व्यक्ति और भी था। हालांकि, तीसरे शख्स को अब तक अरेस्ट नहीं किया जा सका है।
– ड्रग्स के मामले में पहले भी हो चुके हैं अरेस्ट
– ओहियो पुलिस के मुताबिक, कार्टर और जैक्सन ड्रग के आदी हैं और पहले दो बार अरेस्ट किए जा चुके हैं।
– साल 2016 में इन्हें ड्रग स्मगलिंग के आरोप में भी अरेस्ट किया गया था। कुछ समय बाद इन्हें 60 हजार डॉलर के बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया था।