आजकल लड़किया अपनी आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरो के कारन अत्यधिक परेशान रहती है, आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स पड़ने का कारण गलत लाइफ स्टाइल या तनाव भी हो सकता है. आँखों के नीचे की काली पड़ गयी त्वचा हमारे चेहरे की सारी खूबसूरती को बिगाड़ देती है. कुछ लड़कियां अपने चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए अधिक मेकअप का इस्तेमाल करती है .पर आप मेकअप के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स को थोड़ी देर के लिए ही छुपा सकती है, थोड़ी देर के बाद ये फिर से नज़र आने लगते है. पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए दूर हो जायेगे. अगर अपनी स्किन को और भी निखारन चाहती है तो आजमाएं ये खास तरीका…
चायपत्ती के इस्तेमाल से डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए एक बर्तन में थोड़ा सा पानी डालकर गैस पर रख दे जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें थोड़ी सी चायपत्ती डाल दे. अब इस पानी को छानकर ठंडा कर ले. ठंडा हो जाने पर इस पानी की रुई की सहायता से अपनी आँखों के आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं. जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो ले ,अगर आप कुछ दिनों तक लगातार इसका इस्तेमाल दिन में दो बार करेगी तो आपके डार्क सर्कल्स हमेशा के लिए दूर हो जायेगे.