लखनऊ। सूबे में उस समय हडकंप मच गया जब राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में एक फोन आया है। इस फोन को सुनते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ–पांव फूल गए। दरअसल फोन करने वाले ने रेलवे स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर आया धमकी भरा फोन, सघन तलाशी अभियान शुरू
इस धमकी की सूचना रेलवे प्रशासन ने तुरंत इसकी जनकारी उच्चाधिकारियों को दी। तुरंत चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। यह धमकी भरा फोन चारबाग रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में किया गया था। इसके साथ ही फोन करने वाले ने अपना नाम ‘चार्ली’ बताया।
जब इस धमकी भरे फोन नंबर को ट्रेस किया गया तो नंबर झारखंड का निकला। तलाशी के बाद रेलवे प्रसाशन ने फिर राहत की साँस ली। हालांकि रेलवे प्रसाशन इस फोन को अफवाह करार दे रहा है। लेकिन इन धमकियों को नजरंदाज भी नहीं कर सकता क्योंकि आजकल राजधानी आतंकियों के निशाने पर है।
हाल ही में कई रेल हादसों के पीछे आतंकियों की साजिश का पर्दाफाश हुआ है और वही एक आतंकी भी राजधानी में मारा गया जिसके बाद किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ली जा सकती।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					