भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी अरुण जेटली पर पत्नी संगीता जेटली के मुकाबले कहीं ज्यादा गहने हैं। नामांकन पत्र के साथ लगाए गए शपथपत्र के अनुसार, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से अभी तक यानी पिछले चार साल में जेटली की कुल चल व अचल संपत्ति में 1.61 करोड़ रुपये की कमी हुई है।
वर्ष 2014 में जेटली दंपती की चल व अचल संपत्ति 113.02 करोड़ रुपये मूल्य की थी, जो शपथपत्र के अनुसार अब घटकर 111 करोड़ 42 लाख 33 हजार 556 रुपये रह गई है। 2014 में उनकी चल व अचल संपत्ति क्रमश: 37.32 करोड़ व 75.7 करोड़ थी, जो अब 34.12 करोड़ व 77.30 करोड़ रुपये है।
खास बात यह है कि अरुण जेटली के पास पत्नी संगीता से ज्यादा सोना-चांदी है। अरुण जेटली के पास 3.1 किलोग्राम सोना व 15.8 किलोग्राम चांदी है। इसके अलावा 45 लाख रुपये के हीरे भी हैं। उनके पास मौजूद ज्वैलरी का कुल मूल्य 1.32 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास महज 24 लाख रुपये के ही सोने चांदी के जेवरात हैं। शपथपत्र के अनुसार, अरुण जेटली के पास बिल्कुल भी कृषि भूमि नहीं है।
जेटली पर नहीं है कोई केस
– अरुण जेटली पर न तो कोई केस दर्ज है और न ही किसी केस में सजा हुई है।
– 2016-17 में उनकी आय 2.60 करोड़ और इसी अवधि में उनकी पत्नी संगीता जेटली की आय 77.53 लाख रही।
– अरुण की चल संपत्ति 32.70 करोड़ और उनकी पत्नी की 1.41 करोड़ रुपये है। दोनों के पास कुल 34.12 करोड़ रुपये हैं। दोनों की अचल संपत्ति का कुल मूल्य 77.3 करोड़ है।
– अरुण जेटली दिल्ली विवि से लॉ ग्रेजुएट हैं। उनके पास 1.31 करोड़ और पत्नी के पास 80.87 लाख रुपये बैंक बैलेंस है।
– जेटली ने विभिन्न कंपनियों, फर्म, व्यक्तियों आदि को 27.97 करोड़ रुपये और पत्नी ने 13.40 लाख रुपये दिया है।
– जेटली के पास दो मर्सडीज व एक टोयटा कार है, जिसका मूल्य 1.68 करोड़ है।
– जेटली के पास 28.7 करोड़ रुपये के दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में रिहायशी जमीन और भवन हैं। पत्नी के पास दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में 35.70 करोड़ की संपत्ति है। दोनों पर कुल 8.7 करोड़ रुपये का लोन है।
-जेटली दंपती के पास 16 लाख 58 हजार 600 रुपये नकद हैं। इनमें 11 लाख 53 हजार रुपये अरुण के पास और 5 लाख 5 हजार 600 रुपये संगीता जेटली के पास हैं।
करोड़पति सोनकर असलहों के शौकीन, कोई आपराधिक केस नहीं
भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर करोड़पति हैं और असलहों के शौकीन भी। उनके पास रायफल एवं रिवॉल्वर है लेकिन उन पर कोई आपराधिक केस नहीं है। सोनकर के पास नकद तो 45 हजार रुपये ही हैं लेकिन बैंक जमा, गोल्ड बांड, किसान विकास पत्र व एलआईसी में अच्छा निवेश किया है। पत्नी व बच्चों के नाम भी एलआइसी, आरडी, किसान विकास पत्र हैं। चल संपत्ति के रूप में उनके पास एक सफारी स्टोर्म और ट्रक है तो पत्नी हांडा स्कूटी रखती हैं।
सोनकर के पास 75 ग्राम सोना है तो पत्नी के पास 450 ग्राम सोना व दो किलोग्राम चांदी है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से 1987 के विधि स्नातक सोनकर के तीन बेटियां व एक पुत्र है। इनमें सौम्या के पास 210 ग्राम, महिमा के नाम 180 ग्राम, आस्था के पास 150 ग्राम और बेटे देवांश के पास 50 ग्राम सोना है।
सोनकर व उनके आश्रितों के पास 92 लाख 45 हजार 106 रुपये की चल संपत्ति है। अचल संपत्ति में ढाई बीघे जमीन और 11 हजार वर्गफुट का एक आवासीय मकान है। उन्होंने कुल 5.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। शपथ-पत्र में स्वयं व परिवार को मिलाकर 5 करोड़ 92 लाख 45 हजार 106 रुपये की चल व अचल संपत्ति दर्शाइ गई है।
28 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं जीवीएल नरसिम्हा राव
भाजपा उम्मीदवार जीवीएल नरसिम्हा राव, उनकी पत्नी मयदिली राव, बच्चे जीवीके विशाल और जी विनील 28 करोड़ रुपये से अधिक की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं। नरसिम्हा राव और उनके परिवार के पास 3,25,84,622 रुपये की चल संपत्ति है। राव के पास करीब 24.03 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी के पास 1.26 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। नरसिम्हा राव के पास तेलंगाना राज्य के रंगा रेड्डी में कृषि भूमि है। हैदराबाद में 264 वर्ग गज का एक प्लॉट है। गुड़गांव में भी 420 वर्गमीटर का एक भूखंड है।
करोड़पति अशोक वाजपेयी असलहों के भी शौकीन
राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अशोक वाजपेयी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। अशोक व उनकी पत्नी सुधा के पास कुल 1,26,83695.46 रुपये की चल तथा 4.40 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वाजपेयी दंपती के पास 12.60 रुपये की बीमा पॉलिसी है। वाजपेयी के नाम कोई वाहन नहीं है अलबत्ता उनकी पत्नी के पास 2009 मॉडल की एक मारुति स्विफ्ट कार है जिसकी कीमत हलफनामे में 2.50 लाख रुपये बताई गई है। वाजपेयी असलहों के शौकीन हैं। उनके पास थर्टी कार्बाइन, पिस्टल व रिवॉल्वर है जिसकी कुल कीमत तीन लाख रुपये बताई गई है। वाजपेयी व उनकी पत्नी के पास 7,32,500 रुपये के आभूषण हैं। वाजपेयी के खिलाफ न तो कोई मुकदमा दर्ज है और न ही किसी मामले में उन्हें सजा हुई है।
सकलदीप 35.5 लाख की संपत्ति के मालिक, पर नहीं भरते आयकर
मूल रूप से बलिया के सकलदीप राजभर भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता हैं। इंटर पास सकलदीप के पास कुल संपत्ति 35 लाख 53,708 रूपये की संपत्ति है। मजे की बात यह है कि सकलदीप ने आज तक अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा।
शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास एक बोलेरो कार और मोटर साइकिल समेत कुल 9,83,708 रुपये है। इसमें 8000 रुपये नकद है। पत्नी के नाम चल या अचल कोई संपत्ति नहीं है। सकलदीप ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास 10 ग्राम चांदी का आभूषण है जिसकी कीमत 415 रुपये है।
वहीं, राजभर के पास 25,70,000 रुपये की अचल संपत्ति है। इसमें 12,64,000 रुपये की खरीदी हुई संपत्ति और 12,56 हजार रुपये मूल्य की विरासत की संपत्ति शामिल है। सकलदीप के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।
करोड़पति हैं भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन
शपथपत्र के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी अनिल कुमार जैन के खिलाफ न तो कोई मुकदमा है और न ही उन्हें कभी किसी मामले में सजा हुई। उनके पास 13 करोड़ 99 लाख 52 हजार 471 रुपये की चल और 12 करोड़ 17 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। कुल 26 करोड़ 16 लाख 52 हजार 471 रुपये मूल्य की चल व अचल संपत्ति है। उन्होंने केजीएमसी, लखनऊ (वर्तमान में केजीएमयू) से एमबीबीएस, एमएस किया है।