वॉल्वो बस के चालक के चलती बस में लूडो खेलने की बड़ी लापरवाही के बाद अब इसके एक चालक को झपकी आने के कारण बस के पलटने का मामला सामने आया है। बरेली में आज चालक को झपकी आने के कारण वॉल्वो बस के खड्ढ में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक लखनऊ के निवासी हैं।
बरेली में आज नैनीताल रोड पर यूपी रोडवेज की वॉल्वो बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस खड्ढ में गिर गई। तेज रफ्तार बस के खड्ढ में गिरने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 14 लोग घायल भी हैं।
यह बस लखनऊ से काठगोदाम जा रही थी। मृतक आदित्य (15) पुत्र तुलाराम दसवीं का छात्र और आशा (47) पत्नी तुलारा हैं। तुलाराम लखनऊ के कलेक्ट्रेट में बाबू हैं। मृतक दोनों लोग लखनऊ के विकासनगर के निवासी हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					