हर लड़की चाहती है कि उसकी त्वचा हमेशा खिलखिलाती दिखाई दे पर वक़्त के साथ चेहरे पर महीन रेखाएं दिखना शुरू हो जाती है.कभी कभी इन समस्याओं के कारण लड़कियों में आत्मविश्वास की कमी भी दिखाई देती है.महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के सेवन से कुछ समय बाद चेहरे की स्किन ख़राब हो जाती है और चेहरा चमकहीन हो जाता है.चावल के आटे से बना यह फेसपैक त्वचा की कायाकल्प के लिए एक अद्धभुत फेस पैक है.
आपके चेहरे की कुदरती खूबसूरती को बनाये रखने के लिए आज हम लाये है, एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसके उपयोग से आपकी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं आएगा और आपको चमकता गोरा निखार भी मिलेगा.यह बहुत ही सरल घरेलु उपाय है जिसे आप हफ्ते में तीन बार या उससे ज्यादा बार भी प्रयोग कर निखार पा सकती है.
विधि : सबसे पहले यह मास्क तैयार करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच चावल का आता लेकर उसमें एक आलू का बना रस मिलाकर पतला पेस्ट के रूप में एक मिश्रण तैयार कर लीजिये.अब इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें और 15 मिनट सूखने के लिए छोड़कर बाद में इसको धो लीजिए.धोने के बाद साफ़ तौलिये से चेहरा पोंछ लीजिए .