चिकन में नमक डालना भूल गई पत्नी, पति को इतना गुस्सा आया कि जला डाला…

नई दिल्ली : एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए जला दिया क्योंकि वो चिकन में नमक डालना भूल गई थी। यह घटना ओडिशा की है।

चिकन में नमक डालना भूल गई पत्नी, पति को इतना गुस्सा आया कि जला डाला...

ये भी पढ़े:> भोपाल की सेंट्रल जेल में इस एक्ट्रेस का बना अश्लील MMS, बाथरूम में…

इस घटना में पत्नी लगभग पूरी तरह से जल गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना बेगुनीपाड़ा के बुरुझरी गांव की है। सूत्रों के मुताबिक द्रोपदी साहू (22) ने अपने पति बाबी साहू(35) जो को खाने के लिए चिकन परोसा लेकिन उसमें नमक नहीं था। इसी बात आगबबूला हुए पति ने केरोसिन डालकर अपनी पत्नी को जला दिया। 

पीड़िता की चीखपुकार सुनकर पड़ोस के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि पीड़िता लगभग जल चुकी है। आनन फानन में उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ऑटो ड्राईवर है।
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com