कोरोना वायरस के संक्रमण काल में प्रदेश के जिलों में अस्पतालों का दौरा करने वाले सूबे के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। बीते कई दिन से होम कवॉरंटाइन सुरेश कुमार खन्ना की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना बीते सप्ताह सहारनपुर के साथ मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड का निरीक्षण करने गए थे। इसी दौरान वह मेरठ के कोविड वार्ड में जाने के साथ उन लोगो से भी मिले, जो इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे थे। उनके सहारनपुर तथा मेरठ के लौटने के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज में कई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
सुरेश कुमार खन्ना इसी के बाद से लखनऊ में होम क्वॉरंटाइन थे और उन्होंने अपने शुभचिंतकों को भी इसका संदेश जारी कर दिया था। वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की कोरोना जांच के लिए शनिवार को सुबह नमूना लिया गया। किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज से आज दोपहर उनकी जांच रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट निगेटिव है।
लखनऊ में वह अपने सरकारी आवास पर होम क्वॉरंटाइन हैं। मंत्री बीते एक जून को मेरठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान इमरजेंसी में जिन मरीजों से बात की थी उसमें से एक रोगी की रिपोर्ट दूसरे ही दिन कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद मंत्री ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। मंत्री का कहना है कि उन्होंने मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर दूर से ही मरीजों से बात की थी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features