भारत और चीन के बीच डोका ला को लेकर जारी विवाद के बीच चीनी दूतावास से जुड़े सूत्रों ने सोमवार सुबह कहा कि भारत में चीन के राजदूत लो जेवाई ने कांग्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 8 जुलाई को मुलाकात की थी. इस मुलाकात में दोनों के बीच भारत और चीन के संबंधों की वर्तमान स्थित पर चर्चा हुई. हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की किसी भी मुलाकात से इनकार किया है. इराकी सेना ने किया मोसुल से ISIS का खात्मा, इराकी सेना ने फहराया जीत का झंडा…
इराकी सेना ने किया मोसुल से ISIS का खात्मा, इराकी सेना ने फहराया जीत का झंडा…
पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए चीन मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया था.
बताते चलें कि पिछले महीने भारत ने भूटान के डोका ला इलाके में चीन का सड़क निर्माण रोक दिया था. इसके बाद से ही चीन बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. चीन ने नाथू ला में भारतीय सेना के कई बंकर उड़ा दिए जिसके चलते कैलाश मानसरोवर की यात्रा प्रभावित हो गई है. वहीं चीन ने भारत को अपनी सेना वापस बुलाने को कहा है और युद्ध की धमकी भी दी है. वहीं भारतीय सेना ने चीन के सड़क निर्माण को अपनी सुरक्षा पर खतरा बताते हुए पीछे हटने से इनकार कर दिया है.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					